किरण प्रकाशिकी और प्रकाशिकी यन्त्र
एक उत्तल लेंस (n=1.5)को पानी (n=1.33)में डुबाया जाता है तब वह व्यवहार करता है
(a)उत्तल लेंस की तरह
(b)अपसारी लेंस की तरह
(c)प्रिज्म की तरह
(d)अवतल दर्पण की तरह
दो लेंस जिनकी क्षमता -5D तथा +5D है तो संपकीर्त संयुक्त करने पर समायोजन की फोकस दुरी होगी
(a)-20
(b)-10
(c)+10
(d)+20
Ans-(b)
एक उभयोत्तल लेंस (μ=1.5)के प्रत्येक तल की वक्रता त्रिज्या 20 सेमी है लेंस को क्षमता है
(a)5D
(b)10D
(c)2.5D
(d)20D
Ans-(c)
एक आवर्धक ग्लास जिसकी क्षमता 12D है की आवर्धक क्षमता है
(a)4
(b)1200
(c)3
(d)25
Ans-(d)
20 सेमी और -40 सेमी फोकस दुरी वाले दो लेंसों के संयोग से बने समतुल्य लेंस की क्षमता होगी
(a)+5डायोप्टर
(b)-5डायोप्टर
(c)13.5 डायोप्टर
(d)-13.5 डायोप्टर
Ans-(c)
तीन लेंस जिनकी फोकस दुरी 20सेमी ,-20सेमी और 60सेमी है एक दूसरे से सटे रखे है इस संयोजन की फोकस दुरी है
(a)50सेमी
(b)30सेमी
(c)20 सेमी
(d)10 सेमी
Ans-(b)
यदि सामान फोकस दुरी f के दो अभिसारी लेंस एक दूसरे के सम्पर्क में रखे हो तो इस संयोग की फोकस दुरी होगी
(a)f
(b)2f
(c)f/2
(d)3f
Ans-(c)
एक उत्तल लेंस के उपराध्द्र को काला रंग से रंग दिया गया है उसके द्वारा बनने वाले प्रतिबिम्ब का की
(a)आकार बढ़ेगा
(b)आकार घटेगा
(c)तीव्रता कम होगी
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(c)
काँच के एक अवतल लेंस को जब जल में डुबाया जाता है तो यह हो जाता है
(a)कम अभिसारी
(b)अधिक अभिसारी
(c)कम अपसारी
(d)अधिक अपसारी
Ans-(c)
एक लेंस की फोकस दुरी 20सेमी है इसकी क्षमता होगी
(a)20डायोप्टर
(b)0.05डायोप्टर
(c)0.5डायोप्टर
(d)5डायोप्टर
Ans-(d)
एक द्वि उत्तल लेंस आभासी प्रतिबिम्ब बना सकता है यदि वस्तु स्थित हो
(a)प्रकाशिक केंद्र और फोकस के बीच
(b)फोकस पर
(c)f तथा 2f के बीच
(d)अनंत पर
Ans-(a)
दो उत्तल लेंस परस्पर सम्पर्क में रखे है समतुल्य लेंस है
(a)उत्तल
(b)अवतल
(c)समतलावताल
(d)बेलनाकार
Ans-(a)
एक उत्तल लेंस को ऐसे द्रव में डुबाया जाता है जिसका अपवर्तनांक के बराबर हो तो लेंस की फोकस दुरी
(a)शून्य जाएगी
(b)अनंत होगी
(c)घट जाएगी
(d)बढ़ जाएगी
Ans-(b)
वैकल्पिक साधन
सामान्य समायोजन के लिए खगोलीय दूरदर्शक की आवर्धन क्षमता होता है
बेलनाकार लेंस का व्यवहार किया जाता है आँख के उस दोष को दूर करने के लिए जिसे कहा जाता है
(a)निकट दृष्टिता
(b)दीर्घ दृष्टिता
(c)एस्टिग्मेटिज्म
(d)जरा दृष्टिता
Ans-(c)
किसी वस्तु का मनुष्य की आँख के रेटिना पर बना प्रतिबिम्ब होता है
(a)काल्पनिक सीधा
(b)वास्तविक सीधा
(c)काल्पनिक उल्टा
(d)वास्तविक उल्टा
Ans-(d)
एक व्यक्ति 2मीटर से निकट की वस्तु को स्पष्ट नहीं देख पाता है उसमें दृष्टि दोष है
(a)निकट दृष्टि
(b)दूर दृष्टि
(c)जरा दृष्टि
(d)अबिंदुकता
Ans-(b)
विभिन्न दिशाओं में कॉर्निया की वक्रता में असमानता के कारण उत्पन्न दृष्टि दोष को कहते है
(a) निकट दृष्टि
(b)दूर दृष्टि
(c)जरा दृष्टि
(d)अबिंदुकता
Ans-(d)
निकट दृष्टि दोष निवारण के लिए प्रयुक्त किया जाता है
(a)गोलीय बेलनाकार लेंस
(b)उत्तल लेंस
(c)अवतल लेंस
(d)अवतलोतल लेंस
Ans-(c)
स्वस्थ व्यक्ति के लिए स्पष्ट दृष्टि के अल्पतम दुरी होती है
(a)250सेमी
(b)25सेमी
(c)50सेमी
(d)अनंत
Ans-(b)
स्वस्थ मनुष्य श्रांत नेत्र से देखता है
(a)25सेमी दूर
(b)1मीटर दूर
(c)10मीटर दूर
(d)अनंत पर
Ans-(d)
एक सरल सूक्ष्म दर्शी से बना हुआ प्रतिबिम्ब होता है
(a) काल्पनिक व सीधा
(b)काल्पनिक व उल्टा
(c)वास्तविक व सीधा
(d)वास्तविक व उल्टा
Ans-(a)
जब सूक्ष्मदर्शी की नली की लम्बाई बढ़ाई जाती है तब उसकी आवर्धन क्षमता
(a) बढ़ती है
(b)घटती है
(c)शून्य हो जाती है
(d)अपरिवर्तित रहती है
Ans-(a)
खगोलीय दूरदर्शी में अंतिम प्रतिबिम्ब होता है
(b)वास्तविक उल्टा
(c)आभासी सीधा
(d)आभसि उल्टा
Ans-(d)
एक दीर्घ दृष्टि वाले व्यक्ति आवश्यकता होगी
(a)उत्तल
(b)अवतल
(c)बेलनाकार
(d)समतलावतल
Ans-(a)
एक दूरदर्शी के अभिदृश्यक व नेत्रिका की फोकस दुरी क्रमशः F व f है दूरदर्शी आवर्धन क्षमता है
(a)F+f
(b)F-f
(c)F/f
(d)f/F
Ans-(c)
एक सूक्ष्मदर्शी के अभिदृश्यक लेंस से बना प्रतिबिम्ब
(a)काल्पनिक व् छोटा
(b)वास्तविक व छोटा
(c)वास्तविक व बड़ा
(d)काल्पनिक व् बड़ा
Ans-(c)
मानव नेत्र का विभेदन क्षमता(मिनट में ) होता है
(a)1/60
(b)1
(c)10
(d)1/2
Ans-(b)
चरित्र विक्षेप और रंग क्रम
प्रकाश के रंग के कारण है
(a)इसकी आवृति
(b)इसका वेग
(c)इसकी कला
(d)इसका आयाम
Ans-(a)
n अपवर्तनांक वाले शीशे की पट्टी में पथ की लम्बाई t का सम्तुल्यांक निर्वात में पथ की लम्बाई है
(a)(n-1)t
(b)nt
(c)(n/t-1)
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(b)
जब प्रकाश की एक किरण स्लैब में प्रवेश करती है तो इसका तरंगदैर्ध्य
(a)घटता है
(b)बढ़ता है
(c)अपरिवर्तित रहता है
(d)आंकड़े पूर्ण नहीं है
Ans-(a)
प्रकाश की अनुप्रस्थ तरंग प्रकृति पुष्टि करता है
(a)व्यतिकरण को
(b)परावर्तन को
(c)ध्रुवण को
(d)वर्ण विक्षेपण को
Ans-(c)
निम्नलिखित में से किस किरण का तरंगदैर्ध्य न्यूनतम होता है
(a)अवरक्त किरण
(b)पराबैगनी किरण
(c)γ-किरण
(d)X-किरण
Ans-(c)
वायुमंडल के अनुपस्थिति में पृथ्वी से आसमान का रंग दिखाई देगा
(a) काला
(b)नीला
(c)नारंगी
(d)लाल
Ans-(a)
यदि प्रकाश की तरंगदैर्ध्य λ तथा प्रकीर्णन प्रकाश की तीव्रता I हो तो
(a)I∝λ
(b)I∝λ2
(c)I∝1/λ2
(d)I∝1/λ4
Ans-(d)
एक प्रिज्म के पदार्थ का अवर्तनांक √2 है तथा अपवर्तक कोण 60o है न्यूनतम विचलन के लिए आपतन कोण होना चाहिए
(a)30o
(b)45o
(c)60o
(d)75o
Ans-(b)
काँच (n=1.5)के पतले प्रिज्म में न्यूनतम विचलन कोण तथा अपवर्तन कोण में संबंध होगा
(a)δm=r
(b)δm=1.5r
(c)δm=2r
(d)δm=0.5r
Ans-(a)
तरंगदैर्ध्य के बढ़ने के साथ अपवर्तनांक का मान
(a)बढ़ता है
(b)घटता है
(c)अपरिवर्तित रहता है
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(b)
काँच से हवा में जाती हुई प्रकाश किरण का क्रांतिक कोण किस रंग के लिए न्यूनतम होता है
(a)लाल
(b)पीला
(c)हरा
(d)बैगनी
Ans-(a)
n अपवर्तनांक वाले पतले प्रिज्म का न्यूनतम विचलन कोण होता है
(a)(1-n)A
(b)(n-1)A
(c)(n+1)A
(d)(1+n)A2
Ans-(b)
किसी प्रिज्म पर एकवर्णी प्रकाश के आपतित होने पर निम्न में से कौन सी घटना होती है
(a) वर्ण विक्षेपण
(b)विचलन
(c)व्यतिकरण
(d)उपरोक्त सभी
Ans-(b)
पतली झिल्ली के रंगीन दिखने का कारण है
(a)प्रकीर्णन
(b)व्यतिकरण
(c)विवर्णन
(d)ध्रुवण
Ans-(b)
आसमान का रंग नीला दिखने का कारण है
(a) प्रकीर्णन
(b)व्यतिकरण
(c)विवर्णन
(d)ध्रुवण
Ans-(a)
इंद्रधनुष बनने का कारण है
(a) विचलन
(b)वर्ण विक्षेपण
(c)दोनों
(d)कोई नहीं
Ans-(b)
Comments
Post a Comment